बिहार में हाहाकार, शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले 400 पुलिसकर्मी नौकरी से हुए बेदखल
शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने, कानून का उचित पालन नहीं करने या शराब माफिया से रिश्वत लेने वाले चार सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों व अफसरों को अब तक नौकरी से खारिज कर दिया गया है. डीजीपी एसके द्विवेदी ने यह जानकारी सार्वजनिक की है.
पढ़ें नीतीश ने महागठबंधन में रहते हुए की शराबबंदी, एनडीए में किया आकर किया कानून में संशोधन
पुलिस महानिदेशक एसके द्विवेदी ने कहा है कि सरकार और भी कठिन कदम उठाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि हर हाल में शराबबंदी कानून को लागू किया जायेगा।
जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्वाई की गयी है उनकी सम्पत्ति भी जब्त करने की कार्वाई की जा रही है।
पढ़ें- शराबबंदी के अध्ययन में हुए खुलासे पर फंसी नीतीश सरकार
गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने अप्रैल 2016 में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था. तब से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को इस कानून के उल्लंघन में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले ढाई साल में अब तक चार लाख ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है और इस दौरान 16 लाख लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्ती के बाद लाखों लीटर शराब पर बोल्डोजर चला कर रौंदा जा चुका है. हालांकि इस दौरान पुलिस पर शराब को चुराने के आरोप भी लगे हैं. कई बार पुलिस को इस बायान पर भी फजीहत उठानी पड़ी है जिसमें उसने बाताया था कि जब्त शराबों को चूहों ने नष्ट कर दिया।