पिछले दिनों जहां भाजपा ने अपने साम्राज्य को 21 राज्यों तक पहुंचा दिया, वहीं आज बिहार और यूपी में हुए उपचुनाव में उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जहां एक ओर यूपी में मुख्यमंत्री योगी नाथ के गढ़ गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के क्षेत्र फूलपुर में बुआ-भतीजे (मायावती – अखिलेश यादव) की जोड़ी ने सेंध लगाई, वहीं बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर राजद ने जीत हासिल की। हालांकि बिहार में हुए दो विधान सभा जहानाबाद और भभुआ में राजद और भाजपा अपनी – अपनी सीट बचाने में सफल रहे.
नौकरशाही डेस्क
अबतक के नतीजों के अनुसार, यूपी के फूलपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र पटेल की 59,2013 वोटों से जीत हुई है. फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी. वहीं गोरखपुर में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 29वें राउंड में 24569 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका जीतना भी तय है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से खाली इस सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई थी.