बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के वोटों की चल रही गिनती जारी है.
12.38- किशनगंज से कांग्रेस के मोहमम्मद जावेद जीत गये हैं. जबकि कांग्रेस ने किशनगंंज की तीन सीटों पर जीत हासिल की है.
12.37-पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों के रुझान को देख कर नीतीश को फोन करके बधाई दी. जदयू राजद को 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिल चुकी है. जबकि 15 सीटों पर गठबंधन की जीत हो चुकी है.
11.34- भारी उलट फेर की संभावना. आरजेड़ी 72 सीटों पर आगे. जनता दल यू 68 पर आगे. भाजपा 63 पर आगे. जबकि एलजेपी 9 पर. कांग्रेस 14 पर और हम 2 पर जबकि रालोसपा 4 आगे.
11.18-चौकाने वाला रुझान. पटना में 14 में से सिर्फ तीन सीट पर एनडीए आगे
11.17- श्याम रजक फुलवारी से आगे तो फतुहा में रामानंद यादव आगे. दोगठबंधन के
10.58- ढ़ाका में भारी फेरबदल. अब भाजपा के पवन जायसवाल राजद के फैसल रहमान से आगे हुए.
10.48- शिवहर से हम की लवली आनंद 3000 वोटोंसे आगे.
10.42- जदयू गठबंधन 158 पर आगे जबकि भाजपा 76 सीटों पर आगे चल रहा है.
10.39- नरकटियागंज से कांग्रेस के प्रत्याशी आगे
10.34-नंदकिशोर यादव की हालत पतली. राजद के संतोष मेहता से 600 वोटों से पिछड़ चुके हैं.
10.25- आरजेडी के फैसल रहमान ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
10.16- पटना साहब से भाजपा के नंदकिशोर योदव पीछे हो गये हैं. यह क्षेत्र पिछले टर्म से नंदकिशोर यादव के के पाले में था.
9.59- बिरौली से राजद के नेमतुल्लाह 600 वोटों से आगे
9.56- मोकामा से निर्दलीय उम्मीदवार अनंत सिंह 1700 वोटों से आगे
9.53- बेतिया से भाजपा की रेणु दीवी आगे
—
9,50- महागठबंधन 123 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. जबकि भाजपा 91 सीटों पर आगे है
9.34- बदले ट्रेंड में लालू प्रसाद के दोनों बेटे पीछे हो गये, इसी तरह अली नगर से बारी सिद्दीकी पीछे
9.30- किशनगंज में सामप्रदायिक ध्रवीकरण के आसार. भाजपा 3 पर आगे जबकि महागठबंधन 1 पर आगे.
9.29- महागठबंधन 86 सीटों पर आगे जबकि भाजपा गठबंधन 84 पर आगे. अन्य 5 सीटों पर आगे.
9.23 – कोचाधामन से मास्टर मोजाहिद आगे चल रहे हैं.
—
9.21 . अचानक तेजी से बदली हालत
महागठबंधन 83 पर आगे चल रहा है जबकि भाजपा गठबंधन 74 पर आगे
—
9.11 बजे- लालू के दोनों बेट आगे चल रहे हैं.
—
9.08- जेडी गटबंधन 61, भाजपा गठबंधन 68 पर आगे
9 बेज- भाजपा गठबंधन 65 सीट पर आगे जबकि महागठबंधन 52 पर आगे
—
बायसी से एआईएएम के कंडिडेट आगे चल रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 54 सीटों पर आगे जबकि महागठबंधन 32 पर आगे चल रहा है.