राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतिलिपि सदन की पटल पर रखने जाने के साथ ही बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगी. इसकी जानकारी विधानसभा व विधान परिषद सचिवालय ने दी. सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.
नौकरशाही डेस्क
वही, बिहार विधान मंडल के इस सत्र में 21 और 22 जुलाई को बैठक नहीं होगी. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा. 23 व 24 जुलाई को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होगा. 25 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी. 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी.