बिहार सरकार के प्रभावशाली आईएएस अफसर प्रत्य अमृत अदालती चक्कर में फंस गये हैं. मुजफ्फरपुर की अदालत ने उनके ऊपर जमीन से जुड़े विवाद और पेड़ काटने के मामले को ले कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
प्रत्यय अमृत बिहार के ऊर्जा सचिव हैं. जमीन विवाद और हरे पेड़ काटने के मामले में ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. इसके बाद लोगों ने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद अदालत ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि नीतीश सरकार में प्रत्य अमृत सबसे प्रभावशाली नौकरशाहों में से एक माने जाते हैं. 1991 बैच के आईएएस अमृत की योग्यता पर नीतीश कुमार को काफी भरोसा रहा है. सार्वजनिक मंचों से नीतीश ने अनेक बार प्रत्यय अमृत की तारीफ की है.
लेकिन इस मामले में अमृत पर कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद अमृत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.