सुशील कुमार फिर आर्थिक अपराध इकाई में

बिहार सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. जबकि वरिष्ठ अधिकारी संजीव सिंघल को सैन्य पुलिस का एडीजी बनाया गया है.

सुशील कुमार फिर आर्थिक अपराध इकाई में
सुशील कुमार फिर आर्थिक अपराध इकाई में

 

संजीव सिंघल काफी दिनों से पदस्थापन के इंतजार में थे.

भभुआ के एसडीपीओ सुशील कुमार के महत्व को स्वीकारते हुए फिर से आर्थिक अपराध इकाई में लाया गया है. सुशील पहले इस इकाई में अच्छा काम करके अपना महत्व साबित कर चुके हैं.सुशील की जगह एसटीएफ के एएसपी जणुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को भभुआ का एसडीपीओ बनाया गया है. जबकि  मनीष को छपरा सदर का एएसपी बनाया गया है.

दीपक रंजन बिहार सैन्य पुलिस 16 के कमांडेंट के रूप में भेजे गये हैं. इसी तरह डी अमरकेश बेलसंड में एसडीपीओ को नयी जिम्मेदारी संभालेंगे. विशाल शर्मा जो पहले से कटिहार रेल में एएसपी की भूमिका में थे, को कटिहार में ही मनिहारी का एसडीपीओ की जिम्मेदारी देखेंगे.

उपेंद्रनाथ वर्मा को वैशाली भेजते हुए उन्हें मनहार के एसडीपीओ पद पर बिठाया गया है. इसी तरह अमित शरण जो अब तक डीएसपी बेतिया के मुख्यालय में थे उन्हें स्थानांतरित कर के शेखपुरा का एसडीपीओ जबकि सहरसा के एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी को रोसड़ा के एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464