बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात पदाधिकारियों का तबादला करते हुए शशिभूषण कुमार को सहरसा जबकि अमरेंद्र प्रताप को लखीसराय का डीएम बनाया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों की अधिसूचना के अनुसार लखीसराय के जिलाधिकारी रामस्वरूप सिंह को परिवहन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. परिवहन विभाग के अपर सचिव सुरेश कुमार अब श्रमायुक्त होंगे.
इसी तरह राज्यपाल सचिवालय के विशेष सचिव सुधीर श्रीवास्तव को राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासन प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह परिवहन निगम में काम कर रहे राज नारायण लाल को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बना दिया गया है.
सहरसा के जिलाधिकारी बने शशिभूषण अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग में निदेशक थे. अश्विनी दत्तात्रेय ठकरे को सामान्य प्रशासन में संयुक्त सचिव का काम सौंपा गया है. वह पदस्थापना की बाट जोह रहे थे.
श्रमायुक्त अमरेन्द्र प्रताप सिंह को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है.