गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के 67 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है.

बदले गये अधिकारियों की पूरी सूची इस प्रकार है-

1. अरवल में एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित ममता कल्याणी को पटना में डीएसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है,
2. समस्तीपुर के एसडीपीओ राजेश कुमार को पटना सिटी का डीएसपी बनाया गया है।
3. बीएमपी-10 में पदस्थापित शीला ईरानी को मसौढ़ी के एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित किया:
4. मोतिहारी में डीएसपी (मुख्यालय) के तौर पर तैनात विजय कुमार को पटना का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।
5. डेहरी के एसडीपीओ कमला कांत प्रसाद को एसडीपीओ, हथुआ,

6. आरा सदर के एसडीपीओ रविश कुमार को डीएसपी, रेल कटिहार,
7. पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे उमेश्वर चौधरी को एसडीपीओ सिकरहना,
8. दरभंगा सदर के नीरज कुमार सिंह को एसडीपीओ, कहलगांव, डी
9. एसपी (मुख्यालय) भभुआ, सुरेंद्र कुमार पंजियार को एसडीपीओ, मनिहारी,
10. एसडीपीओ, जहानाबाद, कुमार इंद्र प्रकाश को डीएसपी, सीटीएस

11. नाथनगर, एसडीपीओ, शेखपुरा, संतोष कुमार को रोसड़ा,
12. हाजीपुर के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को एसडीपीओ, सदर, मधेपुरा,
13. मोतिहारी, सदर के एसडीपीओ मनोज कुमार को एसडीपीओ, पूर्णिया सदर,
14. एसडीपीओ, पकड़ीदयाल, हरिमोहन शुक्ला को बारसोई,
15. निर्मला कुमारी को गोपालगंज, सदर से एसडीपीओ, भभुआ,

16. मो. अली अंसारी को मनिहारी से डीएसपी (नगर), गया, डीएसपी (मुख्यालय),
17. मोतिहारी विजय कुमार को पटना का ट्रैफिक एसपी,
18. डीएसपी, रेल कटिहार, कर्मलाल को बीएमपी-1 पटना, डीएसपी,
19. कटिहार, सदर राजेश कुमार को एसडीपीओ, जगदीशपुर,
20. पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे राजकुमार साह को एसडीपीओ, फारबिसगंज,

21. बीएमपी-1 में डीएसपी अशोक कुमार प्रसाद को डीएसपी, रेल, बरौनी,
22. सहरसा के एसडीपीओ अशोक कुमार दास को विक्रमगंज, डीएसपी, बीएमपी-7 कटिहार,
23. सीके त्रिपाठी को बीएमपी-1,
24. एसडीपीओ, समस्तीपुर, राजेश कुमार को डीएसपी, पटना सिटी,
25. डीएसपी, रेल, सोनपुर सतीश कुमार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) गया

26. डीएसपी (मुख्यालय), खगड़िया, सुनील कुमार को डीएसपी, रेल, कटिहार,
27. डीएसपी (मुख्यालय) सीतामढ़ी सरयुग शर्मा को बीएमपी-3 गया,
28. डीएसपी, एसटीएफ जयराम शर्मा को डीएसपी (मुख्यालय), वैशाली
29. एसडीपीओ, रोसड़ा मिथिलेश कुमार को एसडीपीओ, पालीगंज
30. डीएसपी (विधि-व्यवस्था), गया राकेश कुमार दूबे को डीएसपी एसटीएफ,

31. डीएसपी (नगर), गया, राकेश कुमार को एसडीपीओ, कटिहार सदर,
32. शीला ईरानी को बीएमपी-10 से एसडीपीओ मसौढ़ी,
33. पालीगंज के एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी को सोनपुर,
34. डीएसपी, रेल, बरौनी, आलोक कुमार सिंह को बीएमपी-10,
35. एसटीएफ के डीएसपी दुधेश्वर नाथ पांडेय को विशेष निगरानी इकाई

36. अशोक कुमार सिंह को विशेष निगरानी इकाई,
37. आरके गुप्ता को बीएमपी-7,
38. कटिहार, आरके मल्ल को डीएसपी (मुख्यालय) खगड़िया,
39. अमरेंद्र कुमार मिश्र को डीएसपी (मुख्यालय) सीतामढ़ी,
40. अरुण कुमार दूबे को डीएसपी, रेल क्यूल, डीएसपी (मुख्यालय),

41. दरभंगा, अरशद जमां को एसडीपीओ, डेहरी
42. डीएसपी, एसटीएफ अशोक कुमार सिंह को डीएसपी, रेल, जमालपुर
43. डीएसपी (मुख्यालय) भोजपुर जीएम कुमार को विशेष निगरानी इकाई,
44. डीएसपी (मुख्यालय), नवगछिया पीएन साहू को आर्थिक अपराध इकाई,
45. एसडीपीओ, अरवल, ममता कल्याणी को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) पटना

46. एसडीपीओ, बलिया शैशव यादव को डीएसपी आर्थिक अपराध इकाई,
47. आर्थिक अपराध इकाई के केडी राम को बीएमपी-6,
48. मुजफ्फरपुर, डीएसपी रेल, पटना संजय कुमार को एसटीएफ, एसडीपीओ,
49. फूलपरास राकेश कुमार को एसडीपीओ गोगरी,
50. अंजनी कुमार सिंह को जगदीशपुर से एसटीएफ,

51. कृष्णा कुमार को बिक्रमगंज से एसटीएफ
52. हरिशंकर तिवारी को अररिया से एसटीएफ, डीएसपी (मुख्यालय) लखीसराय,
53. विजय प्रसाद को एसटीएफ, एसडीपीओ, सिवान
54. स्मिता सुमन को पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन), भागलपुर,
55. एसडीपीओ, सोनपुर लालबाबू यादव को डीएसपी (प्रशासन) पटना

56. डीएसपी, बीएमपी-3 रंजन कुमार को एसडीपीओ, खड़गपुर,
57. डीएसपी (मुख्यालय), जमुई मो. अब्दुल्लाह को एसडीपीओ, तेघड़ा,
58. डीएसपी, रेल पटना, राजेंद्र सिंह को डीएसपी डीआईजी कार्यालय, सहरसा,
59. एसडीपीओ, मंझौल अनंत कुमार राय को डीएसपी रेल, पटना
60. उपेंद्र प्रसाद को बखरी से डीएसपी महिला सशस्त्र वाहिनी, सासाराम,
61. डीएसपी (प्रशासन), मुजफ्फरपुर अबु जाफर कमाल को बीएमपी-10

62. पंकज रावत को भभुआ से एसडीपीओ, सदर, हाजीपुर,
63. अजय कुमार बांका को डीएसपी पश्चिमी मुजफ्फरपुर,
64. आनंद पांडेय को हथुआ से फूलपरास का एसडीपीओ,
65. ललित मोहन शर्मा को बेगूसराय से बगहा का एसडीपीओ
66. शैलेश कुमार सिन्हा को बगहा से पदस्थापना की प्रतीक्षा में
67. डीएसपी (मुख्यालय) बेगूसराय प्रताप शंकर सिन्हा को डीएसपी (मुख्यालय) पूर्णिया,

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464