इंटर स्तरीय बिहार SSC के परीक्षा की तारीख की घोषणा की दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने के 8, 9 और 10 तारीख को परीक्षा का आयोजन करेगी. बिहार SSC की इस परीक्षा के लिए आयोग कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है, इसलिए परीक्षा की तैयारियां भी विभाग की ओर से शुरू हो चुकी है.
नौकरशाही डेस्क
मालूम हो कि पिछली बार प्रश्न पत्र लिक होने से हुई बिहार SSC की खूब फजीहत हुई थी. यहां तक कि आयोग के तत्तकालीन अध्यक्ष की इस मामले में गिरफ्तारी भी हुई थी. अब उससे बचने के लिए आयोग ने तैयारी में कोई चूक न हो इसका खास ख्याल रख रही है. आयोग द्वारा तैयारी में सामान्य प्रशासन विभाग से हुए पत्राचार के अनुसार इस बार की राज्य के लगभग सभी जिलों में ये परीक्षा होगी और इसके लिए 571 केन्द्र बनाए गए हैं. खबर है कि तीन दिन होने वाली इस परीक्षा के लिए जो तैयारियां की गई हैं उनमें इंटरनेट पर पाबंदी भी शामिल है. परीक्षा के दिन इन्टरनेट बंद कर दिया जायेगा.