प्रोफेसर की तलाश कर रही एसआइटी, दिल्ली में कुछ लोगों से हुई पूछताछ
पटना.
बीएसएससी पेपर लीक जाँच की जद में अब पेपर सेट करने वाले प्रोफेसर आ गए हैं. इंटर लेवल एग्जाम के लिए किस प्रोफेसर ने पेपर सेट किया था इसकी पड़ताल जारी है. एसआइटी ने इसके लिए दिल्ली में कुछ प्रोफेसरों से पूछताछ की है. इसमें आइआइटी के प्रोफेसर से भी एसआइटी ने संपर्क किया है. लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि आखिर किसने पेपर सेट किया था. यहां बता दें कि आइएएस सुधीर कुमार ने जिस प्रोफेसर का नाम बताया था वह आइआइटी के थे और उन्होंने पेपर सेट करने की बात को खारिज कर दिया. बाकायदा पटना कोर्ट में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. अब उस प्रोफेसर की खोजबीन चल रही है. एसएससी मामले में दिल्ली गयी एसआइटी कुछ खास लोगों की तलाश कर रही है. एसआइटी ने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन आइजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि कुछ लोगों की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जायेगी. परमेश्वर राम के घर से बिहार शरीफ, जहानाबाद, बेगूसराय, आरा, बक्सर समेत अन्य जिलों के लोगों के नाम के जमीन के रजिस्ट्री पेपर मिले थे. इस तरह के बरामद किये गये कागजात की संख्या करीब तीन दर्जन बतायी जा रही है. कागजात की चल रही है छानबीन, जिनके सर्टिफिकेट मिले उन छात्रों से हो चुकी है पूछताछ एसआइटी ने परमेश्वर राम के घर से मिले सर्टिफिकेट के अाधार पर संबंधित करीब एक दर्जन छात्रों से पूछताछ किया था. इसमें पता चला कि डाटा इंट्री आपरेटर के माध्यम से छात्रों की सेटिंग हुई थी. उन्होंने कुछ पैसे एडवांस दिये थे. बाकी भुगतान परीक्षा में पास करने के बाद करना था. कुल छह लाख देना था जिसमें अधिकत्तम एडवांस एक लाख तक रुपये दिये गये थे. इस जानकारी के बाद एसआइटी ने परमेश्वर राम को रिमांड पर लिया था. फिर उनसे पूछताछ किया था. सेटिंग और बंधक के मामले में परमेश्वर राम ने सबकुछ कबूल कर लिया है. इसके बाद बरामद जमीन के रजिस्ट्री पेपर को एसआइटी अब आर्थिक अपराध शाखा को भेजने वाली है.