बीएसएसी परीक्षा घोटाला के बाद अंडरग्राउंड हुो चुके आईएएस अधिकारी सीके अनिल के पास बचने का अब एक आखिरी मौका है. उनके खिलाफ जांच दल ने तीसरा नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है.
गौरतलब है कि सीके अनिल बीएसएसी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर कुमार के ओएसडी थे. मामला प्रकाश में आने के बाद वह अंडरग्राउंड हैं. हालांकि अभ तक उनके खिलाफ परीक्षा पेपर लीक घोटाला में कोई सीधा सुबूत विशेष जांच दल (एसआईटी) को हाथ नहीं लगा है लेकिन घोटाले में संलिप्त अनंत प्रीत बरार से सम्पर्क में रहने का आरोप है.
इस घोटाला के उजागर होने के बाद सीके अनिल बिना अवकाश लिये अंडरग्राउंड चल रहे हैं. एसआईटी सूत्रों का कहना है कि अनिल के पास यह आखिरी मौका है कि वह सामने आयें और अपना पक्ष रखें.
गौरतलब है कि बीएसएसी परीक्षा घोटाला में आयोग के अध्यक्ष आईएएस सुधीर कुमार व सचिव परमेश्वर राम पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं.