नोटबंदी पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि नोट के लिए 90 लोगों की मौत हो गयी जबकि बीजेपी के नेताओं को होम डिलेवरी मिल रही है.tej1

उहोंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी के अपने अदूरदर्शी कदम को वह यज्ञ का नाम दे रहे हैं. तेज प्रताप ने फेसबुक पर लिखा कि नोटबंदी से 90 लोगों की मौत, 500 करोड़ की शादी, सारा देश लाइन में, ड्राईवर की आत्महत्या हो गयी. उधर  बीजेपी  वालोँ को (नये नोटों की)  होम डिलेवरी की जा रही है.

इतना ही नहीं तेज प्रताप ने कहा कि नोटबंदी मामले में बीजेपी के द्वारा नियम-कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं फिरभी साहब नोटबंदी जैसी अदुर्द्र्शिता को “यज्ञ” का नाम दे रहे हैं.

तेज प्रताप ने कहा कि जनता सब जानती है, इंतजार है तो बस 31 दिसम्बर का, फिर पूछेगी जनता कहाँ है कालाधन? कहाँ है 15 लाख ??

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464