राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाने और कोयला ब्लॉकों की ई नीलामी का रास्ता साफ करने से संबंधित अध्यादेशों पर आज हस्ताक्षर कर दिये। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता के अनुसार, राष्ट्रपति ने दोनों अध्यादेशों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में बीमा संशोधन विधेयक पारित नहीं हो पाने के बाद इसके लिए अध्यादेश लाने और कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़े अध्यादेश को फिर से जारी करने का गत 24 दिसम्बर को फैसला लिया था।
गौरतलब है कि बीमा संशोधन विधेयक में प्रवर समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद इसे राज्यसभा में पेश करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित होने से इसे पेश नहीं किया जा सका। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक सुधारों की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस विधेयक के प्रावधानों को फिलहाल अध्यादेश के माध्यम से लागू करने का निर्णय लिया है और इसे राष्ट्रपति के पास भेजने के लिए अनुमोदित कर दिया था। कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ा विधेयक लोकसभा से पारित हो गया था, लेकिन राज्यसभा में इसे पेश नहीं किया जा सका। इसलिए इससे संबंधित अध्यादेश को भी फिर से जारी करने का फैसला किया गया है।