बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) में पटना की एलिट इंस्टिच्यूट के 31 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में सफल छात्रों का चयन मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकन के लिए हुआ है.
विवेक सिंह ने इंस्टिच्युट में टॉप रैंक प्राप्त किया है जबकि शुभम कुमार और सुषमिता दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
एलिट इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में एलिट के 153 छात्रों ने सफलता हासिल की थी.
एलिट इंस्टिच्यूट इंजिनियरिंग और मेडिकल के अलावा 11 वीं व 12 वीं क्लास के छात्रों को कोचिंग कराने वाला बिहार के प्रमुख संस्थानों में शुमार किया जाता है.
इंस्टिच्यूट जहां अपने होनहार छात्रों को टेस्ट के आधार पर 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान करता है वहीं अपनी ज्ञानोदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग भी कराता है.