मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के मेडिटेशन सेन्टर को विपश्यना मेडिटेशन सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा । श्री कुमार ने भगवान बुद्ध की 2560 वीं जयंती के अवसर पर आज यहां बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की।
उन्होंने बोधि वृक्ष की भी पूजा की। बौद्ध भिक्षु बौद्धानंद भंते और रेवता भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा-अर्चना कराई। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए कामना की । मुख्यमंत्री ने विपश्यना केन्द्र में जाकर मेडिटेशन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहली बार विपश्यना के किसी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं । योग से उनका पहले से ही लगाव है। यहां मेडिटेशन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा । यहां बिल्कुल सहज ढंग से ध्यान करने की सीख दी जा रही है, जो उन्होंने महसूस किया, वह बहुत प्रभावी एवं सहज है। उन्होंने कहा कि बुद्ध स्मृति पार्क के मेडिटेशन सेन्टर को विपश्यना मेडिटेशन सेन्टर के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री कुमार ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की ।