आदित्य नाथ योगी द्वारा उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालते ही बूचड़खानों पर ताला लगाने के बाद एआईएमआईम ने इसका कड़ा विरोध शरू कर दिया है. असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ने कहा है कि बूचड़खाने नहीं खोले गये तो आंदोलन भी किया जायेगा.
गौरतलब है कि रविवार को सत्ता संभालते ही सीएम आदित्य नाथ योगी ने अवैध बूचड़खाने बंद करने का फरमान जारी किया था. इस आदेश के बाद इलाहाबाद, मुरादाबाद और लखनऊ समेत अनेक शहरों के बूचड़खानों पर पुलिस ने ताला जड़ दिया. सरकार का दावा है कि राज्य में 20 हजार से ज्यादा अवैध बूचड़खाने हैं जिनमें पर्यावरण के मानकों को पूरा नहीं किया जाता. उधर बूचड़खाने बंद किये जाने के कारण हजारों परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बेरोजगार हुए लोगों का कहना है कि बूचड़खाने बंद होने से उनके परिवार भूखा मरने पर मजबूर हो रहे हैं.
उधर ऐआईएमआईम ने कहा है कि राज्य सरकार बिना देर किये इन बूचड़ खआनों को खोले. पार्टी का कहना है कि अगर बूचड़खाने नहीं खोले गये तो इसके खिलाफ इलाहाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा.