बेगूसराय जिला मुख्ययालय को भगवानपुर और संजात से जोडने वाला लोहापुल आज अचानक ट्रक सहित ध्वस्त हो गया.

महफुजूर रशीद

बिट्रिष काल मे निर्मित यह पुल बाया नदी के सोती सडक पर बना था तो बेगूसराय जिला ही नही समस्तीपुर को जोडता ।

रखरखाब के आभाव मे यह पुल पुर्व से ही छतिग्रस्त था पर प्रषासन की ओर से पुल पर गाडियो के आवागमन पर रोक नही लगाने के कारण यह धटना धटी ।

हालाकि इस धटना मे किसी के हाताहत होने की सूचना नही है । बताते चले राज्कीय राज पथ की इस सडक पर पुरे दिन छोटी बडी गाडियो का आवागमन होता रहता है ।

पर प्रषासन को इस बात की कोई फिक्र नही थी । इस वजह से यहाॅ बडी गाडियो का परिचालन बेधडक होता रहता है । इसी कडी मे आज एक बालू लदा ट्रक पुल सहित ध्वस्त हो गया ।

इस धटना मे न सिर्फ इस पार से उस पार जाने की समस्या उत्पन्न हो गई है बल्कि ट्रक और पुल मलवा मे तब्दील हो गया है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464