बिहारशरीफ के बड़ी आट में एक शिक्षक की पिटाई से छात्र को अंधा बनाने की खबर के बाद अब दीपनगर थाना क्षेत्र के पहडपुरा स्थित्त कैमबिरीज़ विधालय के निदेशक ने छात्र को बेरहमी से पिटाई की जिससे उसके कान की झिल्ली फट गयी.

आहत हैं मां-बाप

संजय कुमार, नालंदा से

चोटिल छात्र मोहम्मद कमाल और प्रणय कुमार का इलाज शहर के एक निजी किल्निक में कराया जा रहा है.जख्मी छात्र के पिता निवासी मो० मुस्तफा हसन और दूसरे जख्मी के चाचा कुणाल गौतम ने बताया कि स्कूल बस की सीट को किसी छात्र ने फाड़ दिया था.

इसी बात को लेकर स्कूल के निदेशक अरविद कुमार ने छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी.जिससे दो छात्र को आंख तथा कान में गम्भीर चोटे आई है.डाक्टर का कहना है की कान की झिली फट गई है.
अब अभिभावक ,निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कह रहे है.

इधर धटना कि सूचना मिलते ही पब्लिक स्कूल एसोसियेशन से जुड़े कई स्कूल के संचालक मामला को दबान के लिए सक्रिय हो गए. सूचना मिली है कि वे अपनी पहुंच का एंव प्रभाव के जरिये मामले को दबान में जुटे हैं.

बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व इसी विधालय के एक छात्र कि बेरहमी से पिटाई कि गयी थी .गम्भीर चोट के कारण वह कई दिनों तक स्कूल नहीं जा सका था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464