प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। श्री यादव ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अनुपस्थिति में जनता दल यूनाईटेड के श्याम रजक के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने आंतरिक प्रणाली को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है, ताकि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की बजट में कमी किये जाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 में स्वास्थ्य विभाग का बजट 8234.69 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक व्यय 5551.08 करोड़ रुपये ही हुआ । वास्तविक खर्च को देखते हुए वर्ष 2017-18 में स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में 7001.5 करोड़ रूपये का उपबंध किया गया। जिसे बाद में पुनर्रीक्षित कर 7533.57 करोड़ रुपये कर दिया गया,जो वर्ष 2016-17 के खर्च की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है । उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में 7793.81 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो वर्ष 2017-18 के पुनर्रीक्षित बजट से 3.5 प्रतिशत अधिक है।