नोटबंदी की जानकारी भाजपा नेताओं को लीक करने के विपक्ष के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक के अपने बैंक खातों के लेन देन का ब्यौरा देने का निर्देश दिया है।
श्री मोदी ने भाजपा संसदीय दल की नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में बैठक में कहा कि सभी सांसद एवं विधायक आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक के लेन देन का ब्यौरा अपने जिलाध्यक्षों को आगामी एक जनवरी तक उपलब्ध करायें। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने बाद में ट्वीट करके कहा कि भाजपा के सभी सांसद आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक अपने लेनदेन का ब्यौरा अपने जिलाध्यक्षों को सौंपेगें और इस मामले में पारदर्शिता अहम है।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संसदीय दल की बैठक में सभी पार्टी सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र और ग्राम पंचायत स्तर के व्यापारियों को नकदी रहित लेन देन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा किए जाने से पहले ही भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी लीक कर दी गई थी। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि आयकर कानून में लाये गये संशोधन को कालेधन को सफेद बनाने में मददगार नहीं समझा जाना चाहिए । संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत से श्री मोदी के हवाले से बताया कि यह विधेयक कालेधन से लडने की सरकार की योजना के तहत लाया गया है ।