यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण आज बिहार के सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बैंक इम्प्लॉईज फेडरेशन बिहार के महासचिव जयप्रकाश दीक्षित ने यहां बताया कि यूनियन के आह्वान पर बिहार के गया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, मुंगेर, भागलपुर, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, नवादा, पूर्णिया, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, गोपालगंज समेत सभी जिलों के सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों ने कामकाज नहीं किया। कर्मचारियों के कामकाज नहीं करने से लेनदेन पूरी तरह से ठप रहा। श्री दीक्षित ने बताया कि इसी तरह निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे।
निजी बैंकों के कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने के कारण इन बैंकों में भी कोई कामकाज नहीं हो सका। महासचिव ने बताया कि नोटबंदी के दौरान देर तक काम करने के लिए कर्मचारियों से कराए गए ओवरटाइम का भुगतान करने, वेतन पुनरीक्षण को शीघ्र लागू करने, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति योजना को सही ढंग से लागू करने, सभी संवर्गों में पर्याप्त नियुक्ति किये जाने, बैंकों का कार्यदिवस घटाकर पांच दिन करने तथा कर्जदारों के खिलाफ वसूली के लिए कार्रवाई करने की मांग के समर्थन में की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल सफल रही।