बोध गया में आयोजित एक कार्यक्रम में 300 हिंदुओं ने जातिवादी शोषण और उत्पीड़न से निजात के लिए बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया है. इस कार्यक्रम का आयोजन डा बाबा साहेब आंबेडकर मिशन की ओर से किया गया था.
दैनिक भास्कर के अनुसार धर्म परिवर्तन किए लोगों ने कहा हिंदु धर्म में जाति के नाम पर दरार पैदा किया जाता है. हमलोग इसकी कुरितियों से परेशान हो चुके हैं इसलिए हम लो बौद्ध धर्म अपनाया है.
धर्म परिवर्तन करने वालों में 140 महिलायें भी शामिल हैं. धर्म परिवर्तन करने वालों में बिहार के औरंगाबाद और जहानाबाद के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के लोग भी शामिल थे.
नवदीक्षित लोगों को भगवान बुद्ध के 80 फिट स्टैच्यू के पास से महाबोधी मंदिर तक प्रभात-फेरी निकाली और पंचशील का व्रत भी लिया. उन लोगों को भिक्षु चंद्रमुनि ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया.