उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एचटी लीडरशिप समिट में कहा कि साम्प्रदायिक बनना आसान है लेकिन सेक्युलर बने रहना बहुत कठिन है.akhilesh

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में बने हालात को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कि वह उत्तर प्रदेश के बारे में बनी हुई धारणा को बदलने की कोशिश कर रहे हैं और कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगे हुए हैं.

उन्‍होंने  पूरी उम्मीद से कहा कि वह 2017 में भी सरकार बनायेंग. उन्होंने ने अपने मंत्री आजम खान को हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने मीडिया को घेरते हुए पूछा कि उनको क्यों हटाया जाना चाहिए?  उन्होंने कहा कि अगर आप उनके बयान को ठीक से सुनेंगे तो पता चलेगा कि उन्होंने क्या बोला था।

 

उन्होंने स्वीकार किया कि सपा की छवि खराब हुई है क्योंकि पार्टी ने ब्रांडिंग और मार्केटिंग नहीं की. उन्होंने कहा कि मीडिया उनकी सरकार द्वारे किए जा रहे अच्छे कामों को सामने नहीं ला रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स हर वर्ष लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन करता है इसमें अनेक क्षेत्रों के महत्वपूर्ण शख्सियतों को बुलाया जाता है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427