बिहार के मंत्रिमंडल सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को सरकार ने उनके पद से ट्रांस्फर कर दिया है. अब वह स्वास्थ्य विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी निभायेंगे.
मेहरोत्रा को इस पद से हटाने का नोटिफिकेशन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात के पहले लिया गया. उनके पास राज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का पद बरकरार रहेगा.
मेहरोत्रा को 13 दिनों के लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गयी है. वह इन 13 दिनों तक गन्ना उद्योग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी निभायेंगे क्योंकि इन तेरह दिनों के लिए विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रविमित्तल केंद्री प्रशिक्षण पर जा रहे हैं.
ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार को बिहार भवन, दिल्ली के आयुक्त की अतिरक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी उनसे वापस ले ली गयी है.
इसी तरह उद्योग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवीन वर्मा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी गयी है.