रणवीर सेना के सरगना ब्रह्मेश्वर मुखिया के हत्या के आरोपी नंद गोपाल पांडेंय उर्फ फोजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 50 हजार रुपये के इनामी इस आरोपी को पुलिस ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के ठीक चार साल बाद गिरफ्तार कर सकी है.
हालांकि पुलिस यह बताने से इनकार कर रही है कि फौजी की गिरफ्तारी कहा से हुई है.
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना के योगेयां गांव निवासी फौजी हत्याकांड के बाद से ही फरार था। उस पर भोजपुर, रोहतास व बक्सर सहित अन्य जिलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले सेना में तैनात था।
वहां से वह एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर भाग गया था.
गौर तलब है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रणवीर सेना के प्रमुख थे. रणवीर सेना पर अनेक नरसंहार के आरोप लगे थे. ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या एक जून 2012 को कोपिरा स्थित उनके घर के समीप कर दी गयी थी.