बिहार सरकार ने जमुई जिले के दिगम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति चोरी की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की अनुशंसा की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं को बताया कि मूर्ति चोरी की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा संबंधी आदेश जारी कर दिये गये हैं । उन्होंने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर इस संबंध में सीबीआई के निदेशक से सम्पर्क बनाये हुए हैं। श्री कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रुप में लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। वह स्वयं इस घटना की जांच की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पुलिस इस घटना की तह तक अवश्य पहुंचेगी। इस घटना में अन्तरराज्यीय या अन्तरराष्ट्रीय गिरोह का भी हाथ हो सकता है। इस बीच,राज्य के पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने यहां बताया कि मूर्ति चोरी की जानकारी मिलने के बाद से ही विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, पटना से विशेषज्ञों की एक टीम को भी जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।