बिहार के दरभंगा में छह दिन पूर्व सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या के बाद से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है। निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक देवेश राठौर ने बताया कि दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के बाद भय के कारण सभी 18 अभियंता और 330 कर्मचारी कामकाज छोड़कर चले गये हैं, हालांकि अभी भी 70 कर्मचारी कार्यस्थल पर मौजूद हैं। इन कर्मचारियों में भी भय बना हुआ है ।
श्री राठौर ने बताया कि कंपनी को समस्तीपुर-दरभंगा प्रांतीय राजपथ के निर्माण कार्य का ठेका मिला हुआ था, जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा था। कंपनी के अभियंता और कर्मचारी इस कार्य को पूरा करने के लिए 24 घंटे कार्य में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे अभियंता मुकेश और ब्रजेश कुमार की पिछले 26 दिसम्बर को दिनदहाड़े कार्यस्थल पर रंगदारी की मांग को लेकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद से अभियंताओं और कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।