मुजफ्फपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो कट्टर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत माधोपुर गांव स्थित एक ठिकाने से दोनों माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन माओवादियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
उधर, लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -80 पर टॉल टैक्स बैरियर के समीप पुलिस ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरियर के समीप छापामारी कर एक स्कार्पियों को रोक कर तलाशी की । इस गाड़ी से दो मास्केट, चार जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया । पुलिस ने वाहन पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464