भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे ने एक ऐसा आदेश पारित हुआ है जिससे मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व जिला कल्याण पदाधिकारी समेत 60 अफसरों का नवम्बर का वेतन नहीं मिल पायेगा.
तितरमारे ने वेतन रोकने का यह आदेश तब दिया जब कोषागार में एसी-डीसी बिल का समायोजन का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका. खबर है कि जिले में अब तक अक्टूबर महीने तक का एसी-डीसी बिल का समायोजन नहीं हो सका है.
डीएम ने 12 नवम्बर को एसी और डीसी बिल के समायोजन की समीक्षा की थी। समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर कोषागार से निकासी की गई एसी विपत्र में से 61 करोड़ 70 लाख रुपए के डीसी विपत्र का अक्टूबर तक समायोजन नहीं हुआ है. इसके बाद उन्होंने 15 नवम्बर तक इसकाम को करने का लक्ष्य रखा था जिसे फिर से पूरा नहीं किया जा सका.
गौरतलब है कि एसी-डीसी बिल दर असल पैसे के आमद व खर्च का ब्यौरा है जिसे महालेखाकार को सौंपा जाता है.