चुनावी शोर के बीच पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भागलपुर दंगा के गुनाहगारों को उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है.

File pic Bhagalpur riot
File pic Bhagalpur riot

गौरतलब है कि इस दंगे के 14 मुजरिमों को जिला न्यायालय ने  उम्रकैद की सजा सुनायी थी जिस पर हाईकोर्ट में अपील की गयी थी और बुधवार को हाईकोर्ट ने 10 लोगों को उम्रकैद की सजा बरकरार रखी.

इन 14 लोगों में से दो लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया, दो की मौत हो चुकी है। इस तरह हाईकोर्ट ने दस दोष सिद्ध लोगों की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है.

भागलपुर दंगे की शुरुआत -24 अक्टूबर 1989 को हुई थी . राम शिला पूजन के दौरान यह दंगा शुरू हुआ था. गैर सरकारी आंकड़ों के मुतबिक इसमें दो हजार से ज्यादा लोग, जिनमें अधिकतर मुस्लिम थे, मारे गये थे.

इस दंगे में भयानक लुगाई कांड भी हुआ था जिसमें 61 लोगों को सुरक्षा देने के नाम पर ले जाया गया और सबकी हत्या कर दी गयी.

इसी से जुड़ी खबर-

भागलपुर दंगा रिपोर्ट: एसपी समेत126 अधिकारी गुनाहगार

दादा के कातिलों की सजा पोता देख पायेगा?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464