चुनावी शोर के बीच पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए भागलपुर दंगा के गुनाहगारों को उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है.
गौरतलब है कि इस दंगे के 14 मुजरिमों को जिला न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी जिस पर हाईकोर्ट में अपील की गयी थी और बुधवार को हाईकोर्ट ने 10 लोगों को उम्रकैद की सजा बरकरार रखी.
इन 14 लोगों में से दो लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया, दो की मौत हो चुकी है। इस तरह हाईकोर्ट ने दस दोष सिद्ध लोगों की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है.
भागलपुर दंगे की शुरुआत -24 अक्टूबर 1989 को हुई थी . राम शिला पूजन के दौरान यह दंगा शुरू हुआ था. गैर सरकारी आंकड़ों के मुतबिक इसमें दो हजार से ज्यादा लोग, जिनमें अधिकतर मुस्लिम थे, मारे गये थे.
इस दंगे में भयानक लुगाई कांड भी हुआ था जिसमें 61 लोगों को सुरक्षा देने के नाम पर ले जाया गया और सबकी हत्या कर दी गयी.
इसी से जुड़ी खबर-
भागलपुर दंगा रिपोर्ट: एसपी समेत126 अधिकारी गुनाहगार
दादा के कातिलों की सजा पोता देख पायेगा?