पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने भागलपुर जिले में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर चार लेन पुल के निर्माण पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। श्री यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने भागलपुर-नवगछिया के बीच 15 किलोमीटर लम्बी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित करने के साथ ही भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर चार लेन पुल के निर्माण पर अपनी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण कार्य पर 1700 करोड़ रुपयेर्ग्च होने का अनुमान है। 

मंत्री ने बताया कि हाल में केन्द्रीय सड़क एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विक्रमशिला सेतु के समानांतर चार लेन पुल निर्माण की योजना को शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया था। बैठक में वह स्वयं भी उपस्थित थे। उन्हाेंने बताया कि इस चार लेन पुल के निर्माण के साथ-साथ भागलपुर से नवगछिया के बीच 15 किलोमीटर पथ को राष्ट्रीय उच्च पथ के रूप में घोषित करने की अनुशंसा की गई थी। इस पर भी सहमति बनी और गंगा नदी पर एक और पुल बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464