केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. आज चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश व प्रभारी जिला जज कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने अर्जित शाश्वत समेत अन्य आठ भाजपा नेताओं को जमानत दे दी है.
नौकरशाही डेस्क
हालांकि, सुबह सुनवाई पूरी करने के बाद चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश व प्रभारी जिला जज कुमुद रंजन सिंह ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने अदालत को बताया कि पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए धाराओं को लगाया है. गवाह के नाम पर डीजे बजानेवाले का बयान कलमबंद किया है. इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया.
गौरतलब है कि भागलपुर हिंसा मामले में अर्जित समेत 8नामजद और पांच सौ से अधिक नामजद अज्ञात के खिलाफ नाथनगर कांड संख्या 176/18 में केस दर्ज किया गया था. कई दिनों तक फरार रहे थे और फिर पटना में 31 मार्च को सरेंडर किया था. कोर्ट ने तब उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि अब ADG-4 की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.