PATNA, MAR 26 (UNI):- RJD Chief Lalu Prasad with former Bihar Chief Minister Rabri Devi at party meeting in Patna on Sunday. UNI PHOTO-20U

 राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भविष्य में होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखने वाले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी को एक होने की नसीहत दी है। श्री यादव ने यहां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, भाजपा का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा।

PATNA, MAR 26 (UNI):- RJD Chief Lalu Prasad with former Bihar Chief Minister Rabri Devi at party meeting in Patna on Sunday. UNI PHOTO-20U

 

 

उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से विकास के मुद्दे को अधिक तरजीह नहीं दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब ये विकास की बात नही करते। राजद नेता ने यूपी के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास में जाने से पहले ‘मुख्यमंत्री आवास’ का शुद्धिकरण कराये जाने पर कहा कि  योगी ने मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण इसलिए कराया क्योंकि पिछले एक दशक से ज्यादा वहां दलित/पिछड़ा एवं बहुजन वर्गों के मुख्यमंत्री रहते थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464