Rabri Devi

भारत का हर दंगाई नेता लालू प्रसा से डरता है- राबड़ी

Rabri Devi
भाजपा का हर दंगाई नेता लालू प्रसाद से डरता है

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि भाजपा का हर दंगाई नेता लालू प्रसाद से घबराता है.

     लालू प्रसाद का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, कहा – ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का

हाल ही में ट्विटर पर सक्रिय हुई  राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष के एकमात्र नेता हैं जी , जिनसे भाजपा नेता लोग कांपते हैं, क्योंकि इनकी दृढ़ता बाकी नेताओं से कई गुणा ज्यादा है!

[button color=”red” size=”small” link=”http://” ]

[/button]

गौरतलब है कि इससे पहले लालू प्रसाद ने ट्विट किया था कि मैं भाजपा की जातिवादी, नफरतवादी, मानवतावादी, संविधान विरोधी जहरीली राजनीति का मुखर विरोधी हूं इसलिए भाजपा हमसे डरती है.

राबड़ी देवी ने लालू के इस ट्विट पर आधारित एक खबर को रिट्विट करते हुए यह भी लिखा है कि इन्होंने ( लालू प्रसाद ) कभी अपने विचारों से समझौता करने का काम नहीं किया, जिससे भाजपा का हर एक दंगाई नेता घबराता है!

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464