बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से दवाब में काम करने का आरोप लगा है. इस बार यह आरोप राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लगाया है और कई मुद्दों पर उन्हें घेरा भी है. समस्तीपुर के दलसिंह सराय के पास राज्य की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर जानलेवा हमले को कोट करते हुए लालू ने ट्विटर पर लिखा – ‘बिहार की एकमात्र महिला मंत्री पर जानलेवा हमला. नीतीश की नई सरकार मे आयी अपराध की बाढ़. BJP के दबाव मे नीतीश कामकाज छोड़ मौनी बाबा बन गए है.’
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दवाब में काम करने का आरोप पहले भाजपा की ओर से लगाया जाता था कि वे लालू के दवाब में काम करते हैं. मगर सत्ता परिवर्तन के बाद अब लालू प्रसाद ने खुद उसी अंदाज में नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक अन्य ट्विट में सृजन घोटाले का जिक्र करते हुए लिखा – ‘सृजन घोटाले में आरोपित मुख्य अभियुक्तों की हत्या, आरोपियों के घर कागजातों की हो रही चोरियां और फ़रार अभियुक्तों पर नीतीश गहरी चुप्पी साधे हुए है.’
उन्होंने सृजन मामले में सबूत नष्ट किये जाने का आरोप लगाते हुए लिखा -‘सृजन घोटाले में CBI जाँच अधिकारी बदलने के तुरंत बाद मनोरमा देवी के घर चोरी करवाकर अहम कागज़ातों को उठा लिया गया है. सब सबूत नष्ट किए जा रहे हैं’. लालू ने सृजन मामले में CBI के अधिकारियों को बदलने पर भी संदेह जाता और लिखा –‘सृजन घोटाले के असली गुनाहगारों को बचाने के लिए जांच के बीचों-बीच अचानक CBI जांच अधिकारी को बदलना, इनकी गहरी संलिप्तता का पुख़्ता प्रमाण है.