CONVENTION BHAWAN ME SATYAGRAH SHTABDI SAMROH KI TAYARI

बिहार में एनडीए गठबंधन में लगी ‘आग’ को बुझाने के लिए आज पटना के ज्ञान भवन में भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के बिहार  प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी, लोजपा नेता रामविलास पासवान समेत एनडीए के  विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जोकीहाट विधान सभा चुनाव में जदयू की हार के बाद एनडीए के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे थे। रालोसपा, जदयू और लोजपा गठबंधन में सीटों के बंटवारे का हिसाब-किताब चुनाव से पहले कर लेना चाहते हैं। इसके लिए दबाव भी बनाने की प्रकिया हो गयी। केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी सवाल उठाये जाने लगे। इसके मद्देनजर बिहार भाजपा ने सत्‍ता में आने के बाद पहली बार सहयोगियों को भोज पर बुलाया जा रहा है।

 

माना जा रहा है कि बैठक में केंद्र और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा के साथ आपसी मतभेद को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा। सीएम सचिवालय ने एनडीए के भोज में      मुख्‍यमंत्री के शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464