आज शाम 5 बज कर 5 मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु की औपचारिक घोषणा एम्स ने आधिकारिक रूप में कर दी. उनकी मृत्यु के बाद देश के नेताओं ने उनके प्रति कैसे संवेदना व्यक्त की आप भी जानिये.
लाल कृष्ण आडवाणी– अटलजी के साथ लम्बे समय तक काम करने का अनुभव रहा. सबसे बड़ी बात यह है कि उनसे मेरी 65 वर्षों की मित्रता थी. वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.
नरेंद्र मोदी– उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया.
राहुल गांधी– भारत ने अपना सपूत खो दिया है. वह लाखों लोगों के प्यारे थे और सम्मानित थे.
अहमद पटेल कांग्रेस – वाजपेयी जी की मृत्यु देश के लिए एक बड़ी क्षति है. वह अपने जमीर की आवाज सुनते थे. उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों में पूरा विश्वास था. उन्होंने अपने जीवन में यह साबित कर दिखाया कि तमाम मतभिन्नता के बावजूद आपस में सौहार्द बिठाया जा सकता है.