Patna: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav talking to media at the old secretariat before the cabinet meeting in Patna on Wednesday. PTI Photo(PTI7_12_2017_000020B)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपने संकल्प को एक बार फिर दुहराते हुये आज कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी उसी गठबंधन का समर्थन करेगी, जिसमें भाजपा को हराने की क्षमता होगी।

श्री यादव ने एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि सांप्रदायिक ताकतों से संविधान और देश को बचाने का चुनाव है। यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम देश की जनता है। उन्होंने कहा कि हमें संविधान बचाना है इसलिए जो भी भाजपा को हराएगा हम उसका समर्थन करेंगे।

राजद नेता ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। भाजपा को सारे सहयोगी छोड़ कर जा रहे हैं क्योंकि जनता छोड़ कर जा रही है और इसका परिणाम तीन राज्यों के चुनाव में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार में नौजवान बेरोजगार हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। श्री यादव ने आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता समाप्त की जा रही है। इसीका नतीजा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल किया है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464