भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि अगले साल अक्टूबर तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा और अगली दीवाली अयोध्या के इसी राम मंदिर में मनाएंगे. आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने ये भी कहा कि राम मंदिर के लिए अलग कानून बनाने की जरूरत नहीं है. 

नौकरशाही डेस्‍क

स्‍वामी का कहना है कि स्वामी नारायण मंदिर की तरह राम मंदिर अगले साल अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा. क्योंकि, मंदिर बनाने का मटैरियल पहले ही तैयार कर लिया गया है. इसे केवल जोड़ना बाकी है. मंदिर बनाने में वहां ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हालांकि उन्‍होंने न्‍यायालय में भरोसा जताते हुए ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर जो मामला चल रहा है उसमें उन्हीं की जीत होगी.

स्‍वामी ने कहा कि सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड के पास हमारे दावे को गलत साबित करने का कोई आधार नहीं है. नरसिम्हा राव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि उस जगह राम मंदिर ही था तो यह जमीन हिंदुओं को दे दी जानी चाहिए. जो अब साबित हो चुका है कि वहां राम मंदिर ही था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427