बिहार भाजपा ने विजयादशमी को राजनीतिक रंग देते हुए लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और सोनिया समेत अन्य नेताओं की तस्वीरों का रावण के रूप में दहन किया.
शुक्रवार को पटना में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ जिस में हजारों की भीड़ शामिल रही लेकिन दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांदी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के अलावा अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और मुलायम सिंह यादव जैसे तमाम विपक्षी नेताओं की तस्वीर को को रावण के रूप में पेश कर के उन तस्वीरों का दहन किया.
मालूम हो कि रावण के दस सर के केंद्र में नीतीश कुमार को रखा गया जबकि अन्य नेताओं की तस्वीरों को उनके दोनों ओर सेट की गयी थी.
हिंदू परम्परा के अनुसार उत्तर भारत में रावण को नाकारात्मक क्षवि का माना जाता है और रावण दहन को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में देखा जाता है.
लेकिन भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार समेत अनेक नेताओं को रावण के रूप में पेश कर के दहन किया है.
Comments are closed.