भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी इसकी जगह एक दृष्टिपत्र लाएगी। भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा कि हम घोषणापत्र जारी नहीं करेंगे, बल्कि एक दृष्टिपत्र जारी करेंगे। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया था, लेकिन भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कल ट्विट करके दिल्ली के लिए अपना एजेंडे का खुलासा किया था।
इसके एक दिन बाद पार्टी ने घोषणापत्र जारी नहीं करने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक घोषणापत्र के मुद्दों को लेकर पार्टी में आम राय नहीं बन पाने के कारण यह फैसला किया गया। इस भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मिलकर दिल्ली के लिए दमदार योजना बनाने पर चर्चा की। माना जा रहा है कि 13 राज्यों के 120 सांसदों को राजधानी में चुनाव प्रचार में झोंका जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चार जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं।