भारतीय जनता पार्टी के लोकतंत्र बचाओ अभियान और संसद ठप कर देने के विपक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैये के मुद्दे पर आज बिहार के अलग अलग हिस्से में सभी केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद उपवास पर बैठे । पटना में गर्दनीबाग में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ राज्यसभा के सदस्य आर.के.सिन्हा, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल और कई अन्य विधायक उपवास पर बैठे ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय उजियारपुर , केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह मोतिहारी, रामकृपाल यादव पटना के पालीगंज बाजार, अश्विनी चौबे बक्सर, गिरिराज सिंह नवादा, आर के सिंह आरा तथा सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा, हुकुमदेव नारायण यादव मधुबनी, जनार्दन सिंह सिग्रिवाल महाराजगंज के बनियापुर, रमा देवी शिवहर, भोला प्रसाद सिंह बेगूसराय , हरि मांझी गया , सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद , संजय जयसवाल और सतीश चन्द्र दूबे बेतिया, ओम प्रकाश यादव सीवान, विरेन्द्र चौधरी झंझारपुर , अजय निषाद मुजफ्फरपुर तथा जनक चमार गोपालगंज में अपने समर्थकों के साथ धरना दिया और उपवास रखा ।
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने संसद नहीं चलने देने के लिये कांग्रेस को पूरी तरह से जिम्मेवार ठहराया और कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर सदन में बहस के लिये तैयार थी, लेकिन कांग्रेस चर्चा के लिये प्रस्ताव लाने के बजाय सदन में अव्यवस्था उत्पन्न कर कार्यवाही नहीं चलने देना चाहती थी । उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के लिये पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी बड़ा मुद्दा था तो उसे इस विषय पर सदन में चर्चा के लिये प्रस्ताव पेश करना चाहिये था । सरकार इस पर जवाब देने के लिये भी तैयार थी लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा के लिये गंभीर नहीं थी, उसे डर था कि यदि इस विषय पर सदन में चर्चा हुयी तो खुद उसकी (कांग्रेस) ही कलई खुल जायेगी ।