पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बासनगौड़ा पाटिल यातनाल को पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार  कर लिया है उनके उक्सावे के बाद कर्नाटक के बीजापुर में दंगा भड़ उठा था.

प्रधान मंत्री के शपथग्रहण के बाद  भड़का था हिंसा
प्रधान मंत्री के शपथग्रहण के बाद  हिंसा

ध्यान रहे कि यह घटना  26 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद आयोजित जश्न के अवसर पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. खबरों के अनुसार बीजापुर में एक धर्म विशेष के लोगो पर गुलाल लगाने से दंगा भड़क उठा था, पुलिस ने  तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया.

यह भी पढ़ें- कुछ ऐसी हुई अच्छे दिन की शुरूआत

स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि  पुलिस ने पूर्व मंत्री बासनगौड़ा पाटिल यातनाल को गिरफ्तार किया उनपर आरोप है की दंगाइयो को उत्प्रेरित करने के लिए उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया.

 

पुलिस ने उन्हें कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ  चार अलग अलग मुक़दमे दर्ज किये गये है उनके अलावा छब्बीस अन्य लोगों को भी सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस (आईजीपी) भास्कर राव के उत्तरी रेंज के आईजी ने मीडिया को बताया की पुलिस ने  घटना की वीडियो फुटेज की जाँच की है और यतनाल के खिलाफ सबूत बरामद हुए हैं.

यतनाल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री थे. वह  दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464