खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि स्मार्ट सिटी योजना भी भारतीय मानक ब्यूरो के दायरे में आयेगा और लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकेगा।
श्री पासवान ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नया मानक ब्यूरो कानून अक्टूबर से लागू हो गया है और उसके दायरे में स्मार्ट सिटी योजना आ गयी है । उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बहुमूल्य है और आवास निर्माण का मानक निर्धारित होना ही चाहिये ताकि भूकम्प आदि से उसे नुकसान नहीं हो । इससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सकेगा । स्कूलों का मानक पहले से ही निर्धारित है ।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र स्वेच्छा से भी अपना मानक घोषित कर सकता है, जो भारतीय मानक ब्यूरो के अनुरुप हो । देश में 19000 उत्पादों का मानक निर्धारित है । इसके लिए जगह जगह प्रयोगशालाओं का निर्माण भी किया गया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानक का पालन करने को कहा गया है । लोग गुणवत्तापूर्ण सामान प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए उचित कीमत भी देना चाहते हैं ।