भारतीय रेल के इतिहास में शुक्रवार को एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब उसने सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन को लॉंच कर दिया. इस ट्रेन में इतना बैट्री बैकअप है कि अंधेरे में भी यह चल सकती है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे पथब्रेकिंग उपलब्धि करार दिया है.
सौर ऊर्जा से बनी बिजली के जरिये रेल के कोच की तमाम बिजली जरूरतें जैसे, फैन, ब्लब और डिस्प्ले में इस्तेमाल हो सकेंगी. सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर लांच करने के बाद रेल मंत्री ने इस पथब्रेकिंग उपलब्धि बताते हुए कहा कि हरित ऊर्जा के कमिटमेंट को पूरा करने की दिशा में यह रेलवे का पहला कदम है.