वीजा धोखाधडी के आरोपों पर न्यूयार्क में भारतीय राजनयिक खोब्रागड़े की गिरफ्तारी और मामला दर्ज करने के बाद भारत ने अमेरिका पर और सख्त दबाव बना दिया है.
भारत ने नए कदमों के तहत अमेरिकी दूतावास से अमेरिकन कम्युनिटी सपोर्ट एसोसिएशन (एसीएसए) के तहत रेस्तरां, बार, वीडियो क्लब, स्वीमिंग पूल और खेल के मैदान सहित वाणिज्यिक गतिविधियां रोकने के लिए कह दिया है.
मालूम हो कि भारत की राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े के ऊपर वीजा धोखाधड़ी के आरोप में अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और उन पर मामला दर्ज कर लिया गया था.
इतना ही नहीं एक वेबसाइट के मुताबिक उनके कपड़े उतरवा कर जांच भी की गयी थी. इसके बाद भारत ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और अमेरिकी राजनयिकों के ऊपर कई प्रतिबंध लगा दिये है