बिहार शरीफ .सुप्रीम कोर्ट के दलित उत्पीड़न अधिनियम संशोधन के खिलाफ दो अप्रैल को भारत बंद के समर्थन में बिहार शरीफ तथा एकंगर सराय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा रविवार की संध्या में में मशाल जुलूस निकाला गया.
बिहार शरीफ से संजय कुमार की रिपोर्ट
इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के बैनर तले हाथ मे मशाल लेकर पूरे बाजार के मुख्यमार्गों पर पैदल चलकर विरोध प्रकट किया.लोगों ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार नियम में कटौती कर सुप्रीम कोर्ट हमारे अधिकारों का हनन कर रही है.
अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए दो अप्रैल को सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जायेगा.लोगों ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा संबिधान को खत्म कराने की साज़िश रची जा रही है,जिसकी मंशा पूरी नही होने देंगे.
दो अप्रैल को भारत बंद में सहयोग करने की अपील की.इस मशाल जुलूस में बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव, राजद नेता अनिल उर्फ टुनटुन यादवअनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामलखन पासवान, शरद गुट के नवलकिशोर यादव, मोर्चा के नेता रामप्रवेश रविदास,सत्येन्द्र रविदास,सुबोध रविदास,राकेश रविदास,अरविंद रविदास,बिरेन मोची,कारू रविदास,शैलेन्द्र रविदास,गुडिया देवी,अबधेश रविदास,मुनेश्वर रविदास,रणजीत रविदास समेत सैंकड़ो लोग शामिल थे.