1983 बैच के आईएएस अफसर भास्कर खुलबे को पीएम नरेंद्र मोदी के निकटतम नौकरशाहों की टीम में जगह मिल गयी है. उन्हें पीएओ में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
खुलबे पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस हैं और फिलहाल डीओपीट में अतिरिक्त सचिव हैं.
पीएमओ में खुलबे का दरवाजा खुलने के अलावा जो एक बड़ा परिवर्तन किया गया है वह है वित्त सचिव अरविंद मायाराम की नॉर्थ ब्लॉक से छुट्टी. मायाराम को अब टूरिज्म मंत्रालय का सचिव बना दिया गया है। इसके अलावा ऐसे ही करीब 10 से ज्यादा सचिव स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
माया राम एक पखवाड़े तक बिना पद के रहेंगे.31 अक्टूबर को पर्यटन मंत्रालय के मौजूदा सचिव परवेज दीवान रिटायर होंगे, और इनकी जगह अरविंद मायाराम लेंगे. दरअसल, अरविंद मायाराम के तबादले की अटकलें लंबे समय से चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि बजट के दौरान अरविंद मायाराम के प्रदर्शन से सरकार बहुत खुश नहीं थी.
नॉर्थ ब्लॉक में अब अरविंद मायाराम की जगह राजीव महर्षि लेंगे. राजीव महर्षि, राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वहीं अनिल स्वरूप नए कोयला सचिव होंगे। अनिल स्वरूप, यूपी कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
Comments are closed.