भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दिवास्वप्न में बिहार की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। श्री यादव ने कि श्री कुमार की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जिस तरह से अश्लील डांस परोसे जा रहे हैं, उससे बिहार की प्रतिष्ठा धुमिल हो रही है। शराबबंदी का ढ़ोल पीटकर भी श्री कुमार जब अपनी सभा में भीड़ नहीं जुटा पाये, तब अब अश्लीलता का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि ऐसी सभाएं कर वह क्या संदेश देना चाह रहे हैं ।
भाजपा नेता ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में श्री कुमार की सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिस तरह से अश्लील डांस कराये गये, वह अत्यंत ही निंदनीय है। यह श्री कुमार की सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार दिल्ली का किंग मेकर बनने की चाहत में जो सभाएं कर रहे हैं, उसमें भीड़ ही नहीं हो रही। सभाओं में बिहार के नेता और कार्यकर्ता ढ़ो-ढ़ो कर ले जाये जा रहे हैं। बावजूद इसके सभाएं सफल नहीं हो रही है। अपना अभियान फ्लाप होता देख श्री कुमार निराश और हताश हो गये हैं। इस कारण अब भीड़ जुटाने के लिए अश्लील डांस का सहारा लिया जाने लगा है। श्री यादव ने कहा कि शराबबंदी का समर्थन तो भाजपा ने भी किया है लेकिन बिहार में शराबबंदी आज भी पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पायी है। आज भी यहां शराब बांटा और बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा शराबबंदी को सफल बनाने से ज्यादा शराबबंदी का ढ़ोल पीटने की है।