बेगूसराय में एक भूटानी महिला के शव को कुत्तों द्वारा निवाला बनाये जाने की खबर टीवी चैनल पर आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सख्त आदेश देते हुए इस मामले में लापरवाही बरते वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
गौरतलब है कि भूटानी महिला बेगूसराय के बस स्टैंड के समीप जब सड़क पार कर रही थी तो उसे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. लेकिन इससे भयावह हालात तब बन गये जब उस शव को पोस्टमार्टम स्थल के सामने खुले में शव को रख दिया गया. इस लावारिस लाश पर कुत्तों की नजर पड़ी और फिर उसपर झपटने लगे.
स्वास्थ्य मंत्र तेज प्रताप यादव ने सिविल सर्जन और जिले के एसपी रंजीत मिश्रा से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस मामले में सिविल सर्जन से बात की है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की है.